Former legendary batsman Sachin Tendulkar on Friday wished pacer Jasprit Bumrah in an amusing manner on his 26th birthday.Tendulkar takes jibe to Bumrah by saying that bowlers keep coming back to the batsmen just like boomerang and termed him as 'Jasprit Boomerang'.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ था. इस ख़ास मौके पर बुमराह को हर कोई जन्मदिन की बधाई दे रहा है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी भारत के इस तेज गेंदबाज को आशीर्वाद दिया है. जी हाँ, ट्वीट कर सचिन तेंदुलकर ने बुमराह को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है.
#JaspritBumrah #SachinTendulkar #TeamIndia